UGC NET December 2022: इन कैंडिडेट्स के लिए फिर से आयोजित होगी परीक्षा, तकनीकी खराबी से नहीं पूरा हो पाया था पेपर
UGC NET December 2022 Exam Reschedule: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा को कुछ कैंडिडेट्स के लिए री-शेड्यूल किया है. तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली के एक सेंटर के छात्र एग्जाम नहीं दे पाये थे.

NTA Rescheduled UGC NET December Exam For These Candidates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा को री-शेड्यूल किया है. इस परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2023 के दिन दूसरी शिफ्ट में होना था लेकिन तकनीकी खराबी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. ये दिल्ली के एक सेंटर में हुआ था और इस वजह से 77 कैंडिडेट इस तारीख की परीक्षा देने में असफल रहे. नेटवर्क इश्यू के कारण पेपर पूरा नहीं हो पाया और अंतत: इस एग्जाम को कैंसिल करना पड़ा. इसी परीक्षा की नई तारीखें अब जारी की जाएंगी. एनटीए ने ट्वीट के माध्यम से इस बाबत जानकारी दी है.
जल्द जारी होंगी नई परीक्षा तारीखें
ये तकनीकी खराबी दिल्ली के रिठाला के एक सेंटर में हुई जिससे कैंडिडेट्स के बीच हड़कंप मच गया. इस एग्जाम की रिवाइज्ड तारीखें अब एनटीए द्वारा जल्द ही घोषित की जाएंगी. ये एग्जाम यूजीसी नेट कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन का है. एजेंसी ने इस बारे में ट्वीट किया है और कहा है कि नई तारीखें जल्द रिलीज की जाएंगी.
क्या है पूरा मामला
एनटीए ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि सुबह इस सेंटर में कोई समस्या नहीं आयी. इस केंद्र में 350 कैंडिडेट्स को परीक्षा देने आना था जिनमें से 249 एग्जाम में शामिल हुए. इन्होंने सफलतापूर्वक टेस्ट 12 बजे खत्म कर लिया. सेकेंड शिफ्ट में 233 कैंडिडेट्स शामिल हुए और एग्जाम 4.40 तक शांतिपूर्ण तरीके से चला. इसी समय तकनीकी खराबी आयी और नेटवर्क इश्यू के कारण परीक्षा रुक गई. इस समस्या को खत्म करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया पेपर 5.50 पर फिर से शुरू किया गया.
इतने कैंडिडेट्स ने छोड़ी परीक्षा
इस वजह से कुछ कैंडिडेट्स आपा खो बैठे और नेटवर्क इश्यू के कारण उपजी समस्या को देखते हुए एग्जाम सेंटर छोड़कर चले गए. इन 77 कैंडिडेट्स ने परीक्षा नहीं दी जबकि बाकी के 156 ने परीक्षा तब पूरी कर ली जब नेटवर्क इश्यू खत्म हो गया था और परीक्षा फिर से शुरू कर दी गई थी. इन छात्रों से इंडीविजुअली संपर्क किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Atomic Energy विभाग ने कई पद पर निकाली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

