नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) NET को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी हो गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिस को यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी चेक कर सकते हैं.


ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाली है. UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. आधिकारिक वेबसाइट पर अब रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.


कब मिलेगा सुधार का अवसर


कैंडिडेट्स को 12 और 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका और इजाजत मिलेगी और उसके बाद ही एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी होगी. यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है.


रद्द हो गई थी परीक्षा


आपको बताते चलें कि जून सत्र में  होने वाली NET की परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द कर दी गई थी. गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा ये कहा गया था कि परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की आशंका के चलते परीक्षा रद्द की जाती है. बाद में जून में आयोजित होने वाली परीक्षा को वापस से एजेंसी ने अगस्त 21  से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया था. अभ्यर्थी ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिलिए उस महिला से जिसने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने के लिए छोड़ दिया था मेडिकल करियर


इन स्टेप्स की मदद से चेक करें



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने नोटिस आ जाएगा

  • स्टेप 4: उम्मीदवार नोटिस पेज को डाउनलोड करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें: UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो, आसानी से क्रैक होगा आईएएस एग्जाम, इन बातों पर करना है फोकस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI