UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे आज होंगे जारी, इन स्टेप्स से आसानी से कर पाएंगे चेक
UGC NET Result 2023 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 13 अप्रैल 2023 के दिन यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी करेगी. इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक, यहां देखें पूरा प्रोसेस.
UGC NET December Cycle Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए, यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर साइकिल के नतीजे आज यानी 13 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को जारी करेगी. यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट या यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - ugcnet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in. रिजल्ट रिलीज के बारे में कल यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कल तक आ सकते हैं. कैंडिडेट्स नतीजे देखने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
एक बार रिजल्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स को नतीजे देखने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. अगर एप्लीकेशन नंबर न याद हो तो अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.
रिलीज होने के बाद इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर.
- यहां यूजीसी नेट 2022 December Cycle Results नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- लॉगिन डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से चेक कर लें कि आपका सेलेक्शन हुआ है या नहीं यानी आपने परीक्षा पास की है या नहीं.
- आप चाहें तो इस रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा में इस बार 8,34,537 कैंडिडेट्स ने भाग लिया. एग्जाम 83 विषयों के लिए आयोजित किया गया था. दिसंबर साइकिल की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 16 मार्च 2023 के बीच किया गया था.
यह भी पढ़ें: बीच में छोड़ी कॉलेज की पढ़ाई, आज हैं अरबों के मालिक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI