UGC NET Exam Application Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यूजी नेट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोलेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे विंडो खुल जाने के बाद अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. ये सुविधा आज यानी 19 जनवरी 2023 दिन गुरुवार से मिलेगी. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन में सुधार केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ugcnet.nta.nic.in.


अपने डिटेल इस्तेमाल करें


यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के फॉर्म में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा. यहां वे अपने डिटेल्स का इस्तेमाल करके पहले लॉगिन करें उशके बाद एप्लीकेशन में जो चेंज चाह रहे हों, वे करें.


इस तारीख तक मिलेगी सुविधा


एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा केवल कल यानी 20 जनवरी 2023 तक ही मिलेगी. कल रात में 11.50 के पहले कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन में सुधार कर देना है.


जहां तक परीक्षा तारीख की बात है तो एग्जाम 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. इसी के साथ जून 2023 सेशन की परीक्षा का आयोजन 13 जून से 22 जून 2023 के बीच किया जाएगा.


इन आसान स्टेप्स से करें एप्लीकेशन में बदलाव



  • एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugcnet.nta.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर UGC NET एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.

  • अब अपने क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें.

  • अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें.

  • जहां तक एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के रिलीज होने की बात है तो दिसंबर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप फरवरी महीने के पहले हफ्ते में रिलीज की जाएगी.

  • एडमिट कार्ड फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे.


यह भी पढ़ें: JEE Main के शेड्यूल में हुआ बदलाव, यहां देखें नई तारीखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI