UGC NET Exam 2023: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, यहां देखें कंप्लीट शेड्यूल
UGC NET December Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
![UGC NET Exam 2023: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, यहां देखें कंप्लीट शेड्यूल UGC NET December Exam 2023 Registration Begins at ugcnet.nta.nic.in See Complete Schedule Here UGC NET Exam 2023: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, यहां देखें कंप्लीट शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/1889e5434cf90bd6f1044b193391f03b1696132340715140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC NET December Exam 2023 Registration Begins: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की सोच रहे कैंडिडेट्स जान लें कि एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा का फॉर्म भरना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए यूजीसी नेट की इस वेबसाइट पर जाना होगा – ugcnet.nta.nic.in. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने एप्लीकेशन लिंक खोल दिया है. इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है. ये आवेदन यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए हैं.
जरूरी तारीखें
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखें देखें यहां.
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 30 सितंबर 2023
रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख – 28 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 29 अक्टूबर 2023
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने की तारीख – 30-31 अक्टूबर 2023
एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की तारीख – नवंबर महीने का आखिरी हफ्ता
एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – दिसंबर महीने का आखिरी हफ्ता
परीक्षा आयोजन की तारीख – 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023.
जरूरी जानकारी नोट कर लें
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन 30 सितंबर से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इसी के साथ ये भी जान लें कि परीक्षा का आयोजन 6 से 22 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा.
आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये शुल्क देना होगा. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 325 रुपये तक किया गया है. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: GATE 2024 के लिए अब इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)