नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 की परीक्षा तिथियों को स्थगित कर दिया है. रिवाइज्ड डेट्स के मुताबिक परीक्षाएं अब 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करें. बता दें कि आगामी परीक्षा दिसंबर 2020 और जून 2021 दोनों साइकिल के लिए आयोजित की जाएगी.
वहीं NTA ने रिवाइज्ड शेड्यूल के लिए UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर कोई अपडेट पोस्ट नहीं किया है. इससे पहले के ट्रेंड के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 22 से 29 दिन पहले जारी किए गए थे. इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि यह पहली परीक्षा की तारीख से कम से कम 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे.
UGC NET 2021: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल NTA UGC NET 2021 की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- पेज को नीचे स्क्रॉल करें और UGC NET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक सर्च करें.
- लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा
- अब लॉगिन पेज पर, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' बटन पर क्लिक करें.
- यूजीसी नेट 2021 का एडमिट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवार ध्यान दें कि डाक के जरिए कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. हॉल टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो वे एनटीए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या को ugcnet@nta.ac.in पर भेज सकते हैं.
बता दे कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में मेंशन तारीख,टाइम, शिफ्ट, परीक्षा केंद्र आदि के आधार पर एग्जाम के लिए उपस्थित होना है.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा के दिन उनका पालन करें.
UGC NET 2021 एग्जाम पैटर्न
UGC NET 2021 के प्रश्न पत्र को पेपर I और पेपर II में डिवाइड किया गया है. पहले पेपर में 50 MCQ हैं और कुल 100 मार्क्स के हैं. इसी तरह, पेपर II में अधिकतम 200 मार्क्स के साथ 100 प्रश्न हैं. यूजीसी नेट 2021 सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी तैयारी सिलेबस में मेंशन टॉपिक्स के बेस पर ही होनी चाहिए.
परीक्षा के बाद आंसर-की जारी की जाएगी
परीक्षा पूरी होने के ठीक बाद, NTA UGC NET 2021 की आंसर-की जारी करेगा. ये आंसर-की प्रोविजनल होगी और उम्मीदवारों को इसके खिलाफ चैलेंज करने का भी मौका मिलेगा. प्राप्त चुनौतियों के आधार पर, फाइनल UGC NET 2021 आंसर-की पब्लिश की जाएगी जिसके बाद UGC NET 2021 का परिणाम घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI