UGC NET 2023 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक विभिन्न विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2023 से होगा. 21 फरवरी से शुरू होकर परीक्षाएं 10 मार्च 2023 तक चलेंगी. अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिनका डिटेल्ड शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ugcnet.nta.nic.in. ये भी जान लें कि यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन की नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.


83 विषयों के लिए होंगे एग्जाम


एनटीए नेट परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा यानी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. कुल 83 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत जानकारी यूजीसी के चेयरमैन जगदेश कुमार द्वारा दी गई.


बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैंडिडेट्स की योग्यता तय होती है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


यूजीसी नेट परीक्षा के विषय में कोई भी जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, सभी के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ugcnet.nta.nic.in. ये भी जान लें कि यूजीसी नेट परीक्षा तारीखों के विषय में यूजीसी चेयरमैन द्वारा घोषणा कर दी गई है लेकिन ऑफिशियल नोटिस अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. कैंडिडेट्स के अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म


यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन किसी भी हाल स्वीकार नहीं होंगे. इस तारीख को शाम 5 बजे तक एप्लीकेशन भरा जा सकता है.


इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को दोनों पेपर में कम से कम कुल 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को दोनों पेपर में कुल 30 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI