UGC NET 2024 Last Minute Preparation Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज से करीब 15 दिन बाद यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करेगी. जैसा कि हम देख सकते हैं कि परीक्षा के आयोजन में थोड़ा ही वक्त बचा है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर और प्लान करके करना चाहिए ताकि अधिकतम फायदा उठाया जा सके. इस समय में कुछ खास नहीं किया जा सकता लेकिन जो तैयार किया है उसे ही पक्का करना और जमकर प्रैक्टिस करना जैसे बिंदुओं पर ध्यान दिया जा सकता है. आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो तैयारी में मदद कर सकते हैं.


यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऐसे करें अंतिम समय में तैयारी



  • सबसे पहले बचे हुए दिनों का टाइम-टेबल बना लें. किस दिन क्या रिवाइज करना है, कितने समय तक करना है और कब तक वो विषय खत्म कर लेना है, इसक एक रफ खांचा खींच लें.

  • जो तैयार किया है केवल उसी को पक्का करने पर समय खर्च करें. इस वक्त कुछ भी नया या कोई विषय जो अब तक समझ नहीं आया है उसे न छुएं.

  • स्टडी प्लान में मॉक टेस्ट्स को महत्व दें क्योंकि इस समय केवल प्रैक्टिस ही आपको परफेक्ट बना सकती है. जमकर मॉक टेस्ट सॉल्व करें.

  • कोताही न बरतें और बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में ही मॉक टेस्ट दें. इसके बाद इसे चेक जरूर करें कि कहां गलती कर रहे हैं. उस गलती को सुधारें.

  • पिछले सालों के टेस्ट पेपर सॉल्व करने से आपकी एक्योरेसी बढ़ेगी जो परीक्षा वाले दिन काम आएगी. इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट में भी फायदा होगा.

  • समय के अंदर पेपर हल करना, सही हल करना और एंड में समय की कमी के कारण पेपर न छूटना भी बहुत जरूरी है. ये सब प्रैक्टिस से ही आएगा.

  • कम से कम रोज दो सैम्पल पेपर जरूर हल करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा. जिस एरिया में गलती कर रहे हों या ज्यादा समय लगा रहे हों, उन पर काम करें.

  • जो कर चुके हैं उससे ज्यादा इस समय पर कुछ खास नहीं कर सकते. इसलिए किसी बात का तनाव ना लें. किसी दूसरी की तैयारी से अपनी तैयारी की तुलना ना करें और पूरे विश्वास के साथ परीक्षा देने जाएं.

  • स्ट्रेस में कई बार छात्र आता हुआ जवाब भी नहीं लिख पाते. कई बार सवाल ठीक से नहीं पढ़ते और पूछा कुछ और गया होता है और आंसर कुछ और देते हैं.

  • परीक्षा वाले दिन के लिए पहले से तैयार हो जाएं. अपने सेंटर वगैरह के बारे में पता कर लें ताकि बाद में पैनिक न हो. एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. देख लें कि क्या करना है, क्या नहीं करना है ताकि एंड मोमेंट पर दिक्कत न हो.

  • समय से निकलें और बेहतर होगा अगर एग्जामिनेशन सेंटर पर टाइम से पहुंच जाएं या टाइम के पहले पहुंच जाएं. एडमिट कार्ड से लेकर, वैलिड फोटो आईडी और सेल्फ डिक्लयरेशन फॉर्म तक सभी जरूरी चीजें साथ जरूर ले जाएं. 


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन आएगी एग्जाम सिटी स्लिप


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI