(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UGC NET 2022: UGC NET एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
UGC NET City Slip: एनटीए ने अभी केवल एग्जाम सिटी स्लिप ही रिलीज की है, जल्द ही एनटीए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगा.
UGC NET 2022 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप (UGC NET Exam City Slip) जारी कर दी है. सिटी स्लिप 8 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए जारी की गई है. वहीं, इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी केवल एग्जाम सिटी स्लिप ही जारी की है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी आना बाकी है. जिसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड समय-समय पर चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा संबंधी किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप
- स्टेप 1: एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार गतिविधि टैब के तहत परीक्षा शहर की जानकारी देखने के लिए लिंक देखें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगा गया विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप आ जाएगी.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवंटित परीक्षा शहर को चेक करें और उस पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए एग्जाम सिटी स्लिप का प्रिंट निकाल लें.
ये भी पढ़ें:
Delhi University: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 2 लाख ने किया आवेदन, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI