UGC NET December Cycle 2023 Dates Released: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा खत्म हुई. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हों, वे जान लें कि एग्जाम का आयोजन 6 दिसंबर 2023 से किया जाएगा. 6 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर 2023 तक परीक्षा आयोजित होगी. कुछ ही समय में एनटीए की ऑफीशियल वेबसाइट पर इस बाबत नोटिस देखा जा सकता है. डिटेल्ड नोटिफिकेशन अभी रिलीज नहीं हुआ है.


इन वेबसाइट्स पर रखें नजर


यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की तारीखों और इस बारे में दूसरे डिटेल जानने के लिए आपको एनटीए की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए इन दोनों वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in. यहीं से रिलीज होने के बाद नोटिस भी चेक किया जा सकता है.


इस बारे में एनटीए ने X जोकि पहले ट्विटर था पर घोषणा की और कहा कि, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 साइकिल का आयोजन 6 से 22 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा.



दो बार में हुई थी परीक्षा


बता दें कि इस साल यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था. पहला चरण आयोजित हुआ था 13 से 17 जून 2023 के बीच और दूसरा चरण आयोजित हुआ था 19 से 22 जून 2023 के बीच. इसकी प्रोविजनल आंसर-की 6 जुलाई के दिन जारी हुई थी. परीक्षा 181 शहरों में 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी.


साल 2024 की परीक्षा तारीख भी जारी


कल यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 की तारीखों का एलान भी कर दिया गया है. इसके मुताबिक साल 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 जून से किया जाएगा. एग्जाम 10 जून से लेकर 21 जून 2024 के बीच आयोजित होंगे. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैठते हैं. 


यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर I परीक्षा के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI