UGC NET December 2024: UGC NET एग्जाम के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, आज है लास्ट डेट
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज है. पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत अप्लाई करें.

नेशनल एलिजिबिलिटी एग्जाम (NET ) की परीक्षा देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
यूजीसी-नेट परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के रस्ते खुल जाते हैं इस ही के साथ उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में दाखिला लेने के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 आयोजित करेगी.
ये भी पढ़ें-
कामयाबी के जुनून का दूसरा नाम है IAS बुद्धि अखिल, जानें एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटजी
कब होगा एग्जाम?
परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन फॉर्म 10 दिसंबर तक भर सकते हैं वहीं 11 दिसम्बर दोपहर 12 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर 19 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था.
किस लिए होती है ये परीक्षा
कैंडिडेट्स को 12 और 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका और इजाजत मिलेगी और उसके बाद एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की जाएगी. यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप + असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है.
रद्द हुई थी परीक्षा
बताते चलें कि जून सत्र में होने वाली NET की परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द कर दी गई थी. गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा ये कहा गया था कि “परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की आशंका के चलते परीक्षा रद्द की जाती है”. बाद में जून में आयोजित होने वाली परीक्षा को वापस से एजेंसी ने अगस्त 21 से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया था.
ये भी पढ़ें-
इस दिन जारी होगा UPSC NDA NA का नोटिफिकेशन, सामने आई परीक्षा की तारीख, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

