UGC NET December 2022 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2022 परीक्षा के तीसरे फेज में होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


फेज 3 की परीक्षा 03 मार्च 2023 से लेकर 06 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. UGC NET दिसंबर 2022 एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2023 के बीच किया जा रहा है. परीक्षा कुल 3 घंटे की अवधि के लिए होती है. पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं होता है. जबकि परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे आयोजित की जा रही है. 


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड में दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं;


इस तरह डाउनलोड करें UGC NET एडमिट कार्ड 2022



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध फेज 3 लिंक के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2022 पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें- ​HPSC Recruitment 2023: माइनिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका, आज है आवेदन की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI