UGC NET Exam 2020 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2020 की तारीखों में थोड़ा बदलाव किया है. पहले यह परीक्षा 16 से 25 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होनी थी. नये शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा 24 सितंबरसे आरंभ होगी. अभी परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है पर ऐसी उम्मीद है कि फुल शेड्यूल भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा. दरअसल इन तारीखों पर कुछ दूसरी बड़ी परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं और कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो दोनों परीक्षाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनके लिए समस्या न खड़ी हो इसलिए एनटीए ने यूजीसी नेट की तारीखों में बदलाव कर दिया है. इन्हीं तारीखों पर आईसीएआर एआईईईए – यूजी/पीजी और एआईसीई – जेआरएफ/एसआफएफ परीक्षा 2020-21 भी संपन्न करायी जानी है. अब यूजीसी नेट की परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित होगी. सब्जेक्ट-वाइज और शिफ्ट वाइज डिटेल बाद में शेयर किया जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.


एनटीए, आईसीएआर एआईईईए – यूजी/पीजी और एआईसीई – जेआरएफ/एसआफएफ परीक्षा 2020-21 परीक्षाएं 16, 17, 22 और 23 सितंबर 2020 को आयोजित करेगा.


पहले भी स्थगित हुई है परीक्षा –


अगर शुरुआत से देखें तो यूजीसी नेट परीक्षा पहले भी स्थगित हो चुकी है. सबसे पहले एग्जाम 15 से 20 जून 2020 के मध्य आयोजित होना था लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ा. यही नहीं एनटीए सामान्यतः इस परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से करीब दस दिन पहले रिलीज कर देता है. इस बार अभी तक एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में भी कोई सूचना नहीं आयी थी. एक बार रिलीज होने के बाद यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं, जिसका पता है - ugcnet.nta.nic.in. एनटीए यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराता है. इस बार का परीक्षा शेड्यूल कोरोना के कारण काफी प्रभावित रहा.


IAS Success Story: आर्थिक मजबूरियों ने नहीं छोड़ने दी नौकरी और ऐसे बनें प्रवीणचंद UPSC टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI