UGC NET Exam Schedule 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2021 और जून 2022 के तीसरे चरण के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी और 14 अक्टूबर तक चलेंगी. 


परीक्षाएं जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता पाने के लिए आयोजित की जा रही हैं. यूजीसी नेट के तीसरे चरण की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
 
UGC NET Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न 



  • UGC NET का पेपर ऑब्जेक्टिव-टाइप मल्टीपल चॉइस बेस्ड होता है 

  • पेपर की अवधि 3 घंटे की होगी

  • इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और पेपर 2 

  • पेपर 1 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे. जबकि पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे 

  • पेपर 1 उम्मीदवारों की शिक्षण योग्यता और तर्क क्षमता का टेस्ट करेगा

  • पेपर 2 में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित प्रश्न होंगे


UGC NET Exam 2022: यूजीसी नेट के लिए पात्रता मानदंड 


उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत कुल अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. 


UGC NET Exam 2022: आयु सीमा 


सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. जबकि जेआरएफ के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 वर्ष है.


UGC NET Exam 2022: यूजीसी नेट चरण 3 परीक्षा केंद्र की जानकारी



  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं

  • एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप चरण – 3 लिंक पर क्लिक करें  

  • लॉगिन क्रेडेंशियल  जैसे- आवेदन संख्या, सुरक्षा पिन और जन्म तिथि भरकर लॉग-इन करें

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें 

  • आपका परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड में स्क्रीन पर दिखेगा. 

  • डाउनलोड करें

  • प्रिंट आउट लें.


ये भी पढ़ें-


IGNOU July 2022 Re-registration: फिर बढ़ाई गई  इग्नू एडमिशन 2022 की अंतिम तारीख, 25 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन


Government Jobs 2022: 10 हजार से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, यहां देखें जरूरी योग्यता, होगा शानदार सैलरी पैकेज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI