UGC NET जून 2024 सेशन का प्रमाण पत्र जारी, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के प्रमाण पत्र जारी किए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं. यह प्रमाण पत्र उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. अब ये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.
17 अक्टूबर को घोषित हुए थे परिणाम
यूजीसी नेट जून 2024 के परिणाम 17 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. परीक्षा में कुल 1,70,734 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी और उन्हें जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप), सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए सफलता प्राप्त की थी. इस परीक्षा के माध्यम से देशभर में शिक्षण और शोध पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
पुनर्निर्धारित परीक्षा का आयोजन
यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा पहले ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. इस विवाद के बाद परीक्षा को पुनः आयोजित किया गया था. पुनर्निर्धारित परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. इस दौरान कुल 11,21,225 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 6,84,224 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
यूजीसी नेट प्रमाण पत्र का महत्व
यूजीसी नेट प्रमाण पत्र यह प्रमाणित करता है कि एक उम्मीदवार अब भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के योग्य है. वहीं, जो उम्मीदवार जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्र में शोध करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें छात्रवृत्ति या फेलोशिप के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा. इस एग्जाम का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI