(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UGC NET June 2024: NTA ने जारी की UGC NET 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
UGC NET June 2024 Provisional Answer Key Out: यूजीसी नेट एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र की UGC NET 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. 21 से 23 अगस्त के बीच आयोजित हुई परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी देख सकते हैं. इस उत्तर कुंजी में प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड किए गए उत्तर दोनों शामिल हैं.
अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में किसी भी तरह की त्रुटि नजर आती है, तो वह 7 सितंबर से 9 सितंबर रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा, जो डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. चैलेंज फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 1600 रुपये में MBBS और घर भी नहीं रहेगा दूर, जानें देश में कहां है यह जगह
कैसे करें संभावित स्कोर की गणना?
UGC NET 2024 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर की गणना भी कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें हर सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़ने होंगे. इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है, इसलिए गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा. इसके साथ ही, यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया गया है, तो उसके लिए भी कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
UGC NET की परीक्षा 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. उत्तर कुंजी में परीक्षा तिथि, शिफ्ट, विषय का नाम, पेपर कोड, प्रश्न आईडी और सही उत्तर जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- SSC CHSL 2024 Tier 1 Result: खत्म हुआ इंतजार, एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें
जरूरी डेट्स
- परीक्षा आयोजन: 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024
- आंसर-की चैलेंज: 7 सितंबर से 9 सितंबर, 2024
- चैलेंज फीस की अंतिम तिथि: 9 सितंबर, 2024
कैसे दर्ज करें आपत्ति?
आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर लॉगिन करें. वहां से वे प्रश्न का चयन कर सकते हैं, जिस पर उन्हें आपत्ति है. इसके बाद उन्हें चुनौती शुल्क का भुगतान करना होगा और अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी. आपत्तियों की समीक्षा के बाद NTA द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें प्रोविजनल आंसर की
यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर को UPSC के बाद सरकार को क्यों हटाना पड़ा? जानें किसके पास है निकालने का असली अधिकार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI