UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून रिजल्ट और फाइनल आंसर-की को लेकर क्या है अपडेट, कब तक होंगे जारी?
UGC NET June Result 2024 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही यूजीसी नेट जून परीक्षा के नतीजे जारी करेगी. इसके साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या है? जानें.
NTA To Release UGC NET June Result 2024 Soon: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के नतीजों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के प्रतीक्षा जल्द ही पूरी होगी. जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी करेगी. इसके साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ugcnet.nta.ac.in.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालने के बाद ही नतीजे चेक कर सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने कुछ समय पहले यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की थी जिस पर कैंडिडेट से आपत्तियां मांगी गई थी. ₹200 का भुगतान करके कैंडिडेट किसी भी प्रश्न पर आपत्ति कर सकते थे. कैंडिडेट द्वारा दायर आपत्तियों पर एक्सपर्ट पैनल द्वारा विचार किया जाएगा और अगर कोई जवाब गलत पाया जाता है तो उसे बदलकर फिर फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. इसे भी जल्दी जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्शन के लिए करना होगा ये काम
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यानी ugcnet.nta.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको यूजीसी नेट स्कोर कार्ड लिंक दिखाई देगा और ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे.
- इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- इस पेज पर अपने डिटेल यानी की एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो इनका प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं
- ये आगे आपका काम आएगा. इस बारे में कोई भी जानकारी या आगे के अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, 12वीं पास को भी मौका
मार्किंग स्कीम क्या है
यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे और फाइनल आंसर-की एक साथ जारी किए जा सकते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि पहले आंसर-की जारी कर दी जाए और उसके बाद नतीजे जारी हों. अगर ऐसा होता है तो कैंडिडेट्स फाइनल आंसर-की से स्कोर कैलकुलेट करने की कोशिश कर सकते हैं.
इसके लिए मार्किंग स्कीम की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार है. हर सही जवाब के लिए दो अंक मिलेंगे. इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए गलत जवाब क लिए अंक नहीं कटेंगे. जो सवाल आपने नहीं किया है या छोड़ दिया है उसके लिए न अंक मिलेगा और न कटेगा.
हर सही आंसर के लिए केवल एक ही ऑप्शन चुनना है. अगर किसी आंसर के एक से ज्यादा सही जवाब हैं तो कैंडिडेट ने जो भी जवाब चुना होगा उसके लिए उन्हें सही अंक दिया जाएगा. अगर ऑब्जेक्शंस पर विचार करने के बाद कोई क्वेश्चन ड्रॉप किया जाता है तो उसके लिए कैंडिडेट को दो नंबर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: CBSE CTET 2024 परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव, अब इस डेट पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI