UGC NET Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (UGC NET 2022) के नतीजे जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूजीसी नेट की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – ugcnet.nta.nic.in ये भी जान लें कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट के चार चरणों की परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. ये रिजल्ट जुलाई से अक्टूबर के बीच में हुए एग्जाम के लिए जारी होंगे.


नहीं हुई है कोई आधिकारिक घोषणा


यूजीसी नेट रिजल्ट रिलीज होने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा एनटीए ने नहीं की है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. एनटीए ने रिजल्ट के टाइम और दिन के विषय में कोई सूचना नहीं दी है. बता दें कि कल ही यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हुई है. उसके बाद से नतीजों को लेकर लोग अटकलें लगाने लगे हैं और ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि फाइनल आंसर-की के बाद रिजल्ट भी जल्दी ही आएगा.


इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट



  • यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा - nta.nic.in

  • यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – UGC NET 2022 Result. इस लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन वगैरह. ये डालकर सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स को अपनी कैटेगरी के हिसाब से कटऑफ लाना होगा तभी वे परीक्षा क्वालीफाई कर पाएंगे.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें: अब डीयू में ऑनलाइन जमा होगी पीएचडी की थीसिस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI