UGC NET Result 2023 To Release Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी है. आंसर-की रिलीज होने के बाद अब कैंडिडेट्स का रिजल्ट का इंतजार और बढ़ गया है. नियम के मुताबिक पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी होती है और फिर बाद में फाइनल आंसर-की और अंत में नतीजे प्रकाशित होते हैं. चूंकि पहले दो स्टेप पूरे हो चुके हैं इसलिए अब रिजल्ट का इंतजार और तेजी से हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे जल्द ही जारी होंगे. रिलीज होने के बाद रिजल्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in से चेक किए जा सकते हैं.  


पांच चरणों में हुई थी परीक्षा


यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए पांच चरणों में किया गया था. 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस साल 8,34,537 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया है. प्रोविजनल आंसर-की 23 मार्च को जारी हुई थी और फाइनल आंसर-की 6 अप्रैल के दिन जारी हुई है. अब नतीजे घोषित होने की बारी है.


इतने क्वैश्चन हुए हैं ड्रॉप


एनटीए ने सभी शिफ्ट के बहुत से क्वैश्चंस को मिलाकर 85 प्रश्न इस बार ड्रॉप किए हैं. ये प्रोविजनल आंसर-की में ड्रॉप हुए थे. पॉलिसी के मुताबिक एनटीए जो सवाल ड्रॉप करती है उसके लिए कैंडिडेट्स को +2 मार्क्स दिए जाते हैं. अभी फाइनल आंसर-की में और बदलाव किए जा सकते हैं.


फाइनल प्रोविजनल आंसर-की का ये है मतलब


कल जारी हुई आंसर-की फाइनल हैं लेकिन उस पर प्रोविजनल फाइनल आंसर-की लिखा है. इसका मतलब ये है कि आंसर-की में अभी और चेंज किए जा सकते हैं. इससे ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि अभी आंसर-की का एक और वर्जन है जो नतीजों के साथ या नतीजों के बाद रिलीज किया जा सकता है.


जल्द जारी होंगे नतीजे


आंसर-की जारी होने के बाद अब नतीजे किसी भी समय रिलीज किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. किसी और माध्यम से मिली जानकारी पर यकीन न करें. ऊपर बतायी गई दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: IIMC में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI