UGC NET Result 2024: अब इस दिन आएगा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, NTA ने जारी की नई तारीख
UGC NET Result 2024 Date: यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जनवरी महीने की इस तारीख को जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकेंगे.
UGC NET Result 2024 Date Out: जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लिया था उनके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही यूजीसी नेट एग्जाम के नतीजे जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया गया था. नोटिस के अनुसार एनटीए परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी 2024 (आज) जारी नहीं करेगा. परीक्षा के नतीजे 17 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक देशभर के प्राकृतिक आपदा (मिचौंग साइक्लोन) के चलते चेन्नई एवं आंध्र प्रदेश में कुछ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा दोबारा से आयोजित की गई थी. जिस कारण रिजल्ट तय डटे पर जारी नहीं करेगा. इस परीक्षा के नतीजे अब 17 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे.
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन देशभर के 292 शहरों में किया गया था. ये परीक्षा कुल 83 सब्जेक्ट के लिए आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में कुल 9 लाख 45 हजार 918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा से जुड़ी कुछ जानकारी के लिए उम्मीदावर हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UGC NET Result 2024 Date Out: इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इस पेज पर उम्मीदवार लॉग इन डिटेल जैसे- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट आ जाएगा.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार परिणाम को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UP Police Jobs 2024: यूपी पुलिस में निकली कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी, 81 हजार मिलेगा वेतन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI