NTA ने जारी किया UGC NET 2024 का परीक्षा परिणाम! यहां देखें रिजल्ट और कट-ऑफ
UGC NET Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज (UR, OBC, ST, SC, EWS और PWD) और विषयवार कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं.

Education News: लंबे वक्त से नेट जेआरएफ के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को राहत देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 फरवरी को इसका रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसके बाद उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली. यह यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट है जिसे दिसंबर जनवरी 2025 में आयोजित किया गया था. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 26 जनवरी, 2025 को हुई थी. इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज (UR, OBC, ST, SC, EWS और PWD) और विषयवार कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं.
ऐसे चेक करें यूजीसी नेट का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 22 फरवरी 2025 को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इस परीक्षा में कुल 6,49,490 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 5,158 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर दोनों के लिए योग्य घोषित किए गए हैं, जबकि 48,161 उम्मीदवार केवल सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य हुए हैं. रिजल्ट के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज कटऑफ अंक भी जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपने स्कोरकार्ड और कटऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें: BPNL Bharti 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2,152 पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी
क्यों जरूरी है नेट जेआरएफ
नेट जेआरएफ (UGC NET JRF) एक नेशनल लेवल एग्जामिनेशन है जिसे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET - National Eligibility Test) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF - Junior Research Fellowship) के लिए आयोजित किया जाता है. इसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी कि NTA - National Testing Agency हर साल आयोजित कराती है. अगर आप शिक्षण (Teaching) और रिसर्च (Research) के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए बेहद जरूरी है साथ ही JRF क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पीएचडी करने का मौका मिलता है साथ ही सरकार की ओर से फैलोशिप भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: खेती किसानी में बनाना है करियर तो इस यूनिवर्सिटी से बेहतर नहीं मिलेगा मौका, जानिए कैसे मिल सकेगा एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

