UGC NET में कोई भी शिकायत नहीं मिली, फिर क्यों रद्द की गई परीक्षा? NTA के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 18 जून को हुई यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी.

UGC NET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कल रात में 18 जून को हुए यूजीसी नेट एग्जाम को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद आज शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि परीक्षा के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी. शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के हित में उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर खुद संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया और परीक्षा को रद्द कर दिया गया. शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि निर्णय का विवरण साझा नहीं किया जा सकता है.
शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल का कहना है कि यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन छात्रों के हितों को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया. मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है और जांच जारी है. परीक्षा की शुचिता भंग होने की जानकारी मिलने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई. एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर यह निर्णय लिया गया.
जल्द आएगी नई तारीख
संयुक्त सचिव ने कहा कि एनटीए की तरफ से आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में अनियमितताओं के कारण रद्द कर दी गई है. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. नई परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.
इतने कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस साल यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा में कुल 9,08,580 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. एनटीए ने 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित की थी.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2024: कौन करता है यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन, इसे पास करने से क्या फायदा मिलता है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

