(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UGC Guidelines LIVE: परीक्षाओं का हो रहा है जमकर विरोध, राहुल गांधी ने कहा- छात्रों में भ्रम पैदा कर रहा UGC
जब से यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने का फैसला सुनाया है, तभी से स्टूडेंट इस फैसले का खूब विरोध कर रहे हैं. ट्विटर ऐसे मैसेजेस से भरा पड़ा है.
LIVE
Background
Students Opposing Final Year Exams 2020: कुछ दिनों पहले यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस आने के बाद यह तय हुआ था कि यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और स्टूडेंट्स को ऐसे ही प्रमोट नहीं किया जाएगा. हालांकि यूजीसी ने इस बाबत सारे सेफ्टी मेज़र्स लेने की भी बात कही पर बावजूद इसके स्टूडेंट्स का विरोध खत्म नहीं हो रहा है. यहां तक की यूजीसी ने जो स्टूडेंट सितंबर की परीक्षा देने के लिए उपस्थित नहीं हो पाते हैं, उनके लिए स्थितियां सामान्य होने पर दोबारा स्पेशल परीक्षा कराये जाने की बात भी कही लेकिन यूजीसी के किसी स्टेमटमेंट का असर स्टूडेंट्स पर नहीं पड़ रहा है न ही वे इन सहूलियतों से खासे खुश दिख रहे हैं. परीक्षा का विरोध करने के लिए उन्होंने टि्वटर को माध्यम बनाया है और इस समय यह सोशल मीडिया साइट परीक्षा न कराने जैसे मैसेजेस से भरा पड़ा है.
कुछ जगहों पर टीचर्स भी कर रहे हैं खिलाफत –
स्टूडेंट्स के साथ ही कुछ जगहों पर टीचर्स भी इन परीक्षाओं के आयोजन का विरोध कर रहे हैं. जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) ने भी यूजीसी की गाइडलाइंस पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा था कि यह फैसला छात्रों की पूर्ण अवहेलना है. इस बीच ट्विटर पर कुछ ऐसे मैसेज आ रहे हैं जैसे सितंबर में परीक्षा होगी क्योंकि नवंबर में अस्पतालों में बेड खाली हो जाएंगे ताकि स्टूडेंट्स एडमिट हो सकें. कोई कह रहा है कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के ऊपर ट्रायल करना उचित नहीं और ये परीक्षाएं कैंसिल हो जानी चाहिए. कुछ का कहना है कि बहुत से स्टूडेंट काफी दूर से ट्रैवल करते हैं, उनके लिए खतरा बहुत ज्यादा है आदि. कुल मिलाकर सबकी वजहें अपनी-अपनी हैं पर मांग एक सुर में केवल एक ही है की परीक्षाएं आयोजित न करायी जाएं. यही नहीं ‘से नो टू यूजीसी गाइडलाइंस’ इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नंबर वन ट्रेंड बनकर उभरा है. अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि स्टूडेंट के विरोध का इन परीक्षाओं पर क्या असर पड़ता है क्योंकि यूजीसी ने सोच-विचारकर ही अपना फैसला सुनाया है.
UGC Revised Guidelines 2020: यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस के साथ ही यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर एग्जाम्स के लिए जारी की SOP
KBC: कबड्डी खेल से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?