UGC, University Exams Live Updates: UGC की नई गाइडलाइन हुई जारी, 30 सितंबर तक लिये जा सकेंगे एग्जाम
राजस्थान सरकार ने इस साल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
LIVE
Background
नई दिल्ली: University Grants Commission ( UGC - यूजीसी ) फाइनल ईयर के एग्जाम और 2020-2021 के एकेडमिक कैलेंडर के बारे में नई गाइडलाइंस जारी हो चुकी है. पहले उम्मीद की जा रही थी ये गाइडलाइंस एक जुलाई को घोषित होंगे लेकिन यूजीसी ने अभी तक इन्हें जारी नहीं किया है. कुहाड समिति के सुझाव के बाद यूजीसी विश्वविद्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकती है.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश भर के विश्वविद्यालयों के लिए अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी होनी है. देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षां रद्द की जा सकती हैं. लेकिन जब कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ जाती. इस मामले पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
इस बीच राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहम फैसला लिया. सरकार ने इस साल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
UGC की रिवाइज्ड गाइडलाइन्स जारी, सितंबर के अंत तक होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं
UGC Revised Guidelines: यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर की परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है.
DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेड में आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शुरू होकर 18 जुलाई को खत्म होगी. छात्रों को कॉलेज में दाखिला लेने के आवेदन का पात्र होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.