UGC, University Exams Live Updates: UGC की नई गाइडलाइन हुई जारी, 30 सितंबर तक लिये जा सकेंगे एग्जाम

राजस्थान सरकार ने इस साल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Jul 2020 12:16 PM
HRD मिनिस्टर डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि UGC (University Grants Commission) ने यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं से संबंधित अपनी पहले की गाइडलाइन्स को रिवाइज्ड किया है. HRD मिनिस्टर ने कहा कि काफी सलाह मशविरा के बाद स्टूडेंट्स की सुरक्षा, प्लेसमेंट और करियर को ध्यान में रखते हुए रिवाइज्ड गाइडलाइन्स जारी की गई है.
यूनिवर्सिटी और कालेज के लिये UGC की नई गाइडलाइन जारी हो चुकी है, अब यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस लास्ट ईयर की पेंडिंग परीक्षाएं 30 सितंबर तक करा सकते हैं. कल गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद UGC ने देर रात यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस की परीक्षाओं को लेकर नई संशोधित गाइड लाइन जारी कर दी थी, जिसमें जुलाई में एग्जाम होने जैसे कंपल्सन को खत्म कर दिया था। साथ ही अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को अनिवार्य बताते हुए इन्हें सितंबर के अंत तक कराने की अनुमति दी है। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी।
यूजीसी की नई गाइडलाइंस का इंतज़ार यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स लंबे समय से कर रहे थे, स्टूडेंट्स का यह इंतज़ार अब खत्म हु चुका है, कल 6 जुलाई को देर रात UGC की ओर से संशोधित गाइडलाइन रिलीज़ की गई है. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का एग्जाम देना कपल्सरी है.
यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस को खुद को अपग्रेड करने का अच्छा मौका

यूजीसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करने में बहुत से कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ को खुद को अपग्रेड करना पड़ सकता है. कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एजुकेशन के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे. यूं तो कोरोना का कोई भी पॉजिटिव आस्पेक्ट नहीं है पर इस स्थिति के बनने से कॉलेजेस भविष्य में इस तरह की कंडीशंस को हैंडल करने के लिए खुद को इक्विपड कर पाएंगे. यह समय खुद को टेक्नोलॉजिकली अपग्रेड करने का है.

UGC की गाइडलाइंस कभी भी जारी हो सकती हैं. माना जा रहा है कि कुहाड़ समिति के सुझाव के बाद ही यूजीसी की गाइडलाइंस जारी होंगी. कई दिन से यूजीसी के दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.
गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने यूजीसी को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने पिछले सेमेस्टर के एग्जाम या मेरिट के आधार पर रिजल्ट जारी करने की मांग की है.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2019-20 में फाइनल ईयर/ सेमेस्टर में BA/B.Sc पार्ट थर्ड और B.Com पार्ट थर्ड ओल्ड (1+1+1) में पिछले सालों के नंबर का बेस्ट एग्रीगेट परसंटेज से 80 प्रतिशत नंबर दिए जाएंगे.
UGC की गाइडलाइन जारी होने से पहले कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने भी अहम फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी लेवल पर स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट और प्रीवियस सेमेस्टर्स में किए गए प्रदर्शन के आधार पर पास करेगी.

CLAT 2020 के एग्जाम 22 अगस्त को आयोजित हो सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को भी बढ़ा दिया गया है. इससे पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने CLAT 2020 के एग्जाम को स्थगित कर दिया था. आप clat.ac.in और consortiumfnlus.ac.in पर जाकर और डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के फाइनल एग्जाम को रद्द कर दिया है. राज्य तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सिविल सेवा परीक्षा के लिए आने वाले पूर्व सैनिकों की संख्या में भी इजाफा करने का ऐलान किया है. वर्तमान व्यवस्था के मुताबिक अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को असीमित अवसर मिलते रहेंगे, जबकि जनरल कैटेगरी के पूर्व सैनिक अब पहले के चार के बजाय 6 अटेम्प्ट दे सकते हैं.
पंजाब सरकार ने भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया है. स्टूडेंट्स को उनके पिछले साल के रिजल्ट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. कोरोना वायरस को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात की घोषणा की.

सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रमोट होने वाले स्टूडेंट्स के मार्क्स के संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन के बाद फैसला लिया जाएगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस की मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के यूजी और पीजी के एग्जाम नहीं कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: University Grants Commission ( UGC - यूजीसी ) फाइनल ईयर के एग्जाम और 2020-2021 के एकेडमिक कैलेंडर के बारे में नई गाइडलाइंस जारी हो चुकी है. पहले उम्मीद की जा रही थी ये गाइडलाइंस एक जुलाई को घोषित होंगे लेकिन यूजीसी ने अभी तक इन्हें जारी नहीं किया है. कुहाड समिति के सुझाव के बाद यूजीसी विश्वविद्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकती है.


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश भर के विश्वविद्यालयों के लिए अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी होनी है. देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षां रद्द की जा सकती हैं. लेकिन जब कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ जाती. इस मामले पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.


इस बीच राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहम फैसला लिया. सरकार ने इस साल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.