Coronavirus: UGC ने छात्रों के लिए जारी किए 10 महत्वपूर्ण लिंक, ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कंटेट से पढ़ाई रखें जारी
UGC ने इंफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए स्टूडेंट्स के लिए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कंटेट के महत्वपूर्ण लिंक जारी किए हैं.
UGC released Online link for education: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) की सहायता से शिक्षक और छात्रों हेतु 10 लिंक्स जारी किया है. छात्र इन 10 लिंक्स के माध्यम से अपनी आवश्यकतानुसार ऑडियो – वीडियो तथा पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. शिक्षक भी पोर्टल की सहायता से रिसर्च जर्नल पढ़ सकते हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह लिंक कोरोना संक्रमण के कारण बंद किए गए शिक्षण संस्थाओं के मद्देनजर जारी किया है.
लॉक डाउन के समय छात्र इन लिंक्स की सहायता से अपना अध्यन जारी रख सकते हैं. यूजीसी के सचिव द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से इन 10 लिंक्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई है.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी 10लिंक्स इस प्रकार हैं-
ऐसे छात्र जो यूजी कोर्स कर रहे हैं और वे यूजी कोर्स से सम्बंधित ई-कन्टेंट चाहते हैं तो वे छात्र नीचे दिए गए लिंक-1 पर क्लिक कर अपने ई-कन्टेंट प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर 87 यूजी कोर्स के ई-कन्टेंट उपलब्ध हैं.
ऐसे छात्र जो निःशुल्क और बगैर रजिस्ट्रेशन के यूजी और पीजी लेवल की शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वे छात्र लिंक -2 पर लॉग इन कर विभिन्न प्रोग्राम की पढ़ाई कर सकते हैं.
फैकल्टी से सम्बंधित जानकारी के लिए छात्र विद्वान नामक लिंक के अंतर्गत वेबसाइट पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रिसर्च स्कॉलर एवं शिक्षकों के लिए यूजीसी ने ई-शोध सिंधु के अंतर्गत यह लिंकजारी किया है. इस वेबसाइट पर रिसर्च स्कॉलर एवं शिक्षकों के लिए 15 हजार से ज्यादा कोर जर्नल और पीयर रिव्यू जर्नल उपलब्ध हैं.
पीजी लेवल के छात्रों के लिए यूजीसी ने ई-पीजी पाठशाला के अंतर्गत 23 हजार से अधिक माड्यूल अपलोड किए हैं. पीजी लेवल के छात्र नीचे दिए गए वेबसाइट पर लॉग इन कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
इसके अलावा यूजी – पीजी लेवल के छात्रों के लिए सभी डिसिप्लिन में डीटीएच के 32 चैनल शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इसके लिए छात्र नीचे दिए गए लिंक-3 को लॉग इन कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI