UGC ने यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021-22 के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स और कैलेंडर किया जारी
UGC ने वर्तमान सेशन और नए एडमिशन के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स और एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है .विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर 2021 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने वर्तमान सेशन और नए एडमिशन के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स और एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. गाइडलाइन्स के अनुसार, विश्वविद्यालयों को 31 अगस्त 2021 तक फाइनल ईयर / सेमेस्टर परीक्षा पूरी करनी होगी.
12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी UG एडमिशन प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 के लिए, यूजीसी ने कहा है कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में UG एडमिशन प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्य बोर्डों द्वारा कक्षा 12 के परिणाम जारी होने के बाद ही शुरू होगी. नया शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा. आयोग ने 16 जुलाई, 2021 के सर्कुलर में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उम्मीद है कि सभी राज्य बोर्डों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई का परिणाम 31 जुलाई 2021 तक जारी किया जाएगा. इसलिए प्रवेश प्रक्रिया उसके बाद या अस्थायी रूप से 1 अगस्त 2021 से शुरू होगी.
विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर 2021 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है
इसके अलावा, विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर 2021 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने और 1 अक्टूबर 2021 से नया सेशन शुरू करने का निर्देश दिया गया है. खाली सीटों को भरने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है. वहीं नए सेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स 31 दिसंबर 2021 तक जमा कराए जा सकते हैं. गौरतलब है कि कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने में देरी होने की स्थिति में उच्च शिक्षा संस्थान 18 अक्टूबर से नए एकेडमिक सेशन शुरू करने की योजना बना सकता है.
31 अक्टूबर तक कैंसलेशन चार्ज नहीं वसूला जाएगा
कैलेंडर जारी करने के अलावा यूजीसी ने यह भी कहा है कि महामारी को देखते हुए यूनिवर्सिटी 31 अक्टूबर तक एडमिशन वापस लेने के लिए कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं लेंगे. इसके बाद, विश्वविद्यालय प्रोसेसिंग फीस के रूप में मैक्सिमम 1000 रुपये काट सकते हैं यदि छात्र 31 दिसंबर 2021 तक प्रवेश रद्द करता है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI