नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच यूजीसी की विशेष कमेटी ने उच्च शिक्षा के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. नए कैलेंडर के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर 1 सितंबर 2020 से शुरू होगा , जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर 1 अगस्त से शुरू होगा. यूजीसी के इस रिपोर्ट के बाद देश के लाखों छात्रों में मौजूद भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है.
गौरतलब है कि कोविड -19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के मद्देनजर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने अकादमिक नुकसान से बचने और छात्रों के भविष्य के लिए उचित उपाय करने के लिए परीक्षा और नए एकेडमिक कैलेंडर के लिए एक एक्सपर्ट कामेटी का गठन किया था. हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आर सी कुहाड़ की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय कामेटी ने बीती 27 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन मंत्रालय को सौंप दी थी. जिसे बुधवार को जारी कर दिया गया. जारी की गई नई गाइडलाइन में शैक्षणिक कैलेंडर 2019-2020 और 2020- 2021 के लिए नए शैक्षणिक कैलेंडर की तिथियों को जारी किया.
2019-2020 के शैक्षणिक सत्र को पूरा करने के लिए दी गई सिफारिश के मुताबिक शैक्षणिक कैलेंडर
सम सेमेस्टर 01.01.2020 की शुरुआत, कक्षा का निलंबन 16.03.2020
ग्रीष्मकालीन अवकाश - 16.06.2020 से 30.06.2020 तक
14 अगस्त 2020 तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी.
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पुराने छात्रों के लिए 01.8.2020 और नए छात्रों के लिए 01.09.2020 से एकेडमिक कैलेंडर शुरू हो सकता है.
निम्नलिखित कैलेंडर को शैक्षिक सत्र 2020-2021 के लिए सुझाया गया है..
सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों के लिए
प्रवेश प्रक्रिया 01.08.2020 से 31.08.2020
ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए 1 सितंबर 2020 से शुरू होगा सेशन
परीक्षाओं का संचालन 01.01.2021 से 25.01.2021 तक
ग्रीष्मकालीन अवकाश 01.07.2021 से 30.07.2021 तक
अगले शैक्षणिक सत्र 02.08.2021 की व्यवस्था
लॉकडाउन में रेलवे को करना पड़ रहा है 96 लाख टिकटों का रिफंड, जानिए इससे जुड़ा पूरा नियम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI