एक्सप्लोरर
Advertisement
UGC Guidelines: यूजी पीजी संस्थानों में नये शैक्षिक सत्र की पढ़ाई सितम्बर से शुरू होगी
यूजीसी ने न्यू गाइड लाइन जारी कर दिया. अब महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत सितम्बर से होगी.
UGC Guidelines: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक महत्वपूर्ण बैठक करके पूर्व में गठित समिति के सुझाओं को मानते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की उपस्थिति में देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए.
आपको बताते चलें कि देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरा देश लॉक डाउन से गुजर रहा है. किये गए लॉक डाउन के कारण विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी नहीं हो पाई थीं. जिससे सभी विश्वविद्यालयों के समक्ष संकट पैदा हो गया कि इस लॉक डाउन में कैसे परीक्षा करायी जाय ?, परीक्षा के पश्चात मूल्यांकन कैसे कराया जाय ?, और अंत में यह दोनों कार्य अगर न संभव हो सके तो नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत कैसे की जाय ? इन्हीं प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए ही यूजीसी ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया था.
इस सात सदस्यीय समिति में अध्यक्ष के रूप में हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आर सी कुहाड़, तथा सदस्यों के रूप में इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर के निदेशक एस सी पांडेय, वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति आदित्य शास्त्री तथा पंजाब विश्वविद्यालय के प्रमुख राज कुमार शामिल थे. समिति ने सभी प्रश्नों के उत्तर अपने सुझाओं के माध्यम से सोमवार को यूजीसी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया था. आज समिति द्वारा दिए गए सुझाओं को मानते हुए यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
समिति द्वारा यूजीसी को दिए गए सुझाव इस प्रकार हैं-
- समिति ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत 01 सितम्बर से किया जाय. अर्थात नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत 01 सितम्बर से करने का सुझाव समिति ने दिया है. जबकि द्वीतीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों का नया सत्र 01 अगस्त से ही शुरू किया जा सकता है. इसके लिए कॉलेज के मौजूदा छात्रों को नए सत्र में प्रवेश से पहले परीक्षाओं में शामिल होना पड़ेगा.
- समिति द्वारा विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाने की सिफारिश की गयी है.
- कमेटी ने मौखिकी और कॉलेजों की आतंरिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 16 मई से लेकर 30 मई के बीच कराने की सलाह दिया है.
- कमेटी ने सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर 06 दिन कक्षाएं चलवाने की भी सिफारिश किया है जिससे लॉक डाउन में ठप्प पड़ीं पढ़ाई की भरपाई किया जा सके.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion