UGC ने जारी की फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, सबसे ज्यादा हैं उत्तर प्रदेश में
University Grants Commission ने फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 24 यूनिवर्सिटीज का नाम है, जिनमें सबसे ज्यादा यूपी और दिल्ली में हैं.
![UGC ने जारी की फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, सबसे ज्यादा हैं उत्तर प्रदेश में UGC Releases List Of 24 Fake Universities Maximum Are From UP & Delhi UGC ने जारी की फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, सबसे ज्यादा हैं उत्तर प्रदेश में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03152254/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC Releases List Of 24 Fake Universities: यूनिवर्सिटी ग्रेंट्स कमीशन ने हर साल की तरह इस साल भी फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 24 यूनिवर्सिटीज के नाम हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं और उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में. इन यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.ugc.ac.in. इस लिस्ट में शामिल सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश से संचालित हो रही हैं. इस बारे में यूजीसी के सेक्रेटरी रजनीश जैन ने अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा कि, "छात्रों और पब्लिक को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान, यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन का काम कर रहे हैं, इन्हें नकली विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें स्टूडेंट्स को किसी भी डिग्री से सम्मानित करने का अधिकार नहीं है,".
स्टूडेंट्स वेबसाइट पर देखें पूरी सूची –
ये फेक यूनिवर्सिटीज यूजीसी द्वारा चिंहिंत कर दी गई हैं. अब स्टूडेंट्स का काम है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनके नाम देख लें और इनमें एडमिशन लेने से बचें. दरअसल हर साल बहुत से संस्थान स्टूडेंट्स को बरगलाकर अपने यहां एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब वे वहां से डिग्री लेकर निकलते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वे डिग्री नकली हैं और कहीं काम में नहीं ली जा सकती. ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि वह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं.
यूपी में हैं सबसे ज्यादा फेक विश्वविद्यालय –
इस सूची में जिन 24 विश्वविद्यालयों का नाम है उनमें से सबसे अधिक 8 उत्तर प्रदेश के हैं और 7 विश्वविद्यालय दिल्ली के हैं. इसके अलावा ओडिशा और वेस्ट बंगाल के भी दो-दो विश्वविद्यालयों का नाम इसमें शामिल है. सूची में आगे बढ़ें तो कनार्टक, केरल, महाराष्ट्र, पुड़ुचेरी में एक-एक फेक यूनिवर्सिटी है. पूरी सूची के लिए यूजीसी की वेबसाइट पर जाएं.
Rajasthan BSTC परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, predeled.com पर देखें नतीजे CAT 2020: 29 नवंबर को है कैट परीक्षा, इस बचे समय में कैसे करें तैयारी? आइये जानते हैंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)