University Grants Commission Revised Notification: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने कहा है कि SWAYAM जुलाई 2021 परीक्षा तिथियों की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा की जाएगी. आपको बता दें कि एनटीए (NTA) एक परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी है. पूर्व में एक अधिसूचना (Notification) में यूजीसी (UGC) द्वारा कहा गया था कि जुलाई 2021 सेमेस्टर (Semester) के लिए स्वयं परीक्षा 4 और 5 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. यूजीसी (UGC) ने संशोधित अधिसूचना (Revised Notification) में कहा कि परीक्षा की तारीखों की सूचना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा अपनी वेबसाइट (Website) https://swayam.nta.ac.in पर दी जाएगी.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा की जाएगी तिथि की घोषणा
वहीं, SWAYAM पोर्टल, swayam.gov.in पर एक अन्य अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि परीक्षा फरवरी, 2022 के लिए निर्धारित है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा बाद में तिथि पत्र की घोषणा की जाएगी. SWAYAM जुलाई परीक्षा (July) के लिए पंजीकरण (Registration) अब खुले (Open) हैं. शिक्षार्थी अपने आवेदन जमा करने के लिए swayam.gov.in या swayam.nta.ac.in पर जा सकते हैं.
CG TET 2020: छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई, कल तक करें आवेदन
भारत का मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म
स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) भारत का मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) प्लेटफॉर्म (Platform) है. यूजीसी (UGC) मंच पर गैर-प्रौद्योगिकी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय समन्वयक है. इस वर्ष की शुरुआत में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों (Universities and Colleges) को SWAYAM के माध्यम से एक सेमेस्टर (Semester) में एक कार्यक्रम के पाठ्यक्रम (Course) के 40 प्रतिशत तक ऑनलाइन (Online) की पेशकश करने की अनुमति दे दी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI