UGC SCHOLARSHIP: जो अभ्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन अभ्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े. इस लिए राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है. जिसके जरिए जरूरतमंद अभ्यर्थियों को स्कोलरशिप प्रदान की जाएगी. जिससे उनकी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के हो सके. ऐसी ही छात्रवृत्ति योजनाओं में यूजीसी के योजना भी शामिल हैं. योजना के अनुसार अभ्यर्थियों को 2000 रुपये महीने दिए जा रहे हैं.


इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड’ नामक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. जो छात्राएं पीजी मतलब पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन लेना चाहती उन छात्राओं को ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा. इस योजना के हिसाब से छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान यानी 2 वर्ष हर महीने 2000 रुपये दिए जायेंगे.


क्या है योग्यता


इस स्कालरशिप के लिए केवल वही छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इसके अलावा छात्रा की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए और उसे पीजी कोर्स में एडमिशन लिया हुआ होना चाहिए. यदि छात्रा का कोई भाई या बहन है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


जानिए कौनसी छात्राएं नहीं कर सकेंगी आवेदन


वह छात्राएं जो कि किसी अन्य छात्रवृत्ति का पहले से लाभ ले रही हैं वे छात्राएं इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगी. अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि यूजीसी की तरफ से इस योजना के अलावा भी अन्य योजनाएं भी चलाई जाती हैं.


यह भी पढ़ें- ​Jobs 2023: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI