Periyar University ODL Program: यूजीसी ने तमिलनाडु की पेरियार यूनिवर्सिटी (Periyar University) में दाखिले को लेकर चेतावनी जारी की है. आयोग के मुताबिक पेरियार यूनिवर्सिटी की तरफ से चलाए जा रहे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग को मान्यता नहीं देता है. यूजीसी ने छात्रों को इस यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे ODL प्रोग्राम में दाखिले को लेकर सचेत रहने के लिए कहा है.  आयोग के फैसले के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2022 से 23 और 2023 से 24 के लिए इस संस्थान में दाखिले को लेकर किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.


ओडीएल के लिए ये यूनिवर्सिटी मानकों को पूरा नहीं करती है, यूजीसी की बगैर अनुमति से ओडीएल प्रोग्राम चलाया जा रहा है. आयोग के नियमों के उल्लंघन के चलते अब यूनिवर्सिटी पर कारवाई की तलवार लटक गई है. आयोग के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि तमिलनाडु स्थित पेरियार विश्वविद्यालय पूर्णकालिक निदेशक के बिना ही काम कर रहा है. इस विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक फैकल्टी, पर्याप्त गैर-शैक्षणिक कर्मचारी भी नहीं है.  यह विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियम और समय-समय पर इसके संशोधनों के तहत निर्धारित शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. साथ ही यूजीसी की स्वीकृति के बिना केंद्र और ओडीएल कार्यक्रम चला रहा है.


छात्रों के करियर को हो सकता है खतरा
सचिव ने बताया कि शिकायत निवारण समिति (सीआरसी) की सिफारिशों के मुताबिक आयोग ने फैसला लिया है कि सत्र 2022-23 और 2023-24 के लिए इस संस्थान के किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही आयोग मिली शिकायतों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित ओडीएल कार्यक्रम के खिलाफ विद्यार्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम में एडमिशन लेने से यूजीसी द्वारा कार्यक्रमों की मान्यता के अभाव में छात्रों के करियर को खतरा हो सकता है.


RSMSSB JE Answer Key 2022: जूनियर इंजीनियर परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे उठाएं आपत्ति


​​Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, इस आसान तरीके से चेक करें नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI