Uttarakhand Technicians Recruitment 2020: उत्तराखंड राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन संवर्ग के 272 पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने टेक्नीशियन संवर्ग के खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है. चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड अगले एक-दो महीने के भीतर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेगी.


राज्य सरकार ने कैबिनेट की पिछली बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग में टेक्नीशियन की नियमावली को मंजूरी दी थी. इसके बाद अब इस नियमावली के लिए आदेश भी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से टेक्नीशियन संवर्ग के करीब 272 पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर नियमित नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.




अपर सचिव और उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि विभाग में सभी संवर्ग के टेक्नीशियनों के कुल 309 पद हैं, जिसमें से 272 पद खाली चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया गया है और अब बोर्ड सीधी भर्ती के जरिए खाली पदों को जल्द ही भरेगा. भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजकीय मेडिकल कालेजों और सरकारी चिकित्सालयों को कुशल टेक्नीशियन मिलेंगे.


आपको बतादें कि पहली बार सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में टेक्नीशियन संवर्ग में लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, सीएसएसडी, डेंटल, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोमेट्री, रिफ्रेक्शनिस्ट के लिए सेवा नियमावली बनाई है.


इन पदों पर होगी भर्ती


राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, सीएसएसडी टेक्नीशियन, डेंटल, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, ऑडियोमैट्री टेक्नीशियन और रिफ्रेक्शनिस्ट के पदों पर भर्ती होनी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI