​UKPSC CSS Exam Admit Card: जिन छात्र-छात्राओं ने यूकेपीएससी सीएसएस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


यूकेपीएससी उत्तराखंड संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले यूकेपीएससी सीएसएस परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी. मुख्य परीक्षा के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड मान्य नहीं होंगे. उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए जाते समय एडमिट कार्ड ले जाने का विशेष ध्यान रखें. अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर तय समय पर पहुंचे देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की इजाजत उम्मीदवार को नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.  


​UKPSC CSS Exam Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें.


इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


यह भी पढ़ें-


PSEB Admit Card: पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI