UKPSC Lecturer Admit Card 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने 571 पदों के लिए होने वाली लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित होगी. कमीशन ने इस संबंध में विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कमीशन ने इन भर्तियों के लिए पिछले साल अक्टूबर में आवेदन लिए थे.


कब लिए गए थे आवेदन


उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने इन 571 पदों क लिए पिछले साल अक्टूबर में आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए देशभर के लाखों लोगों ने आवेदन किया है. ये भर्तियां लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएंगी.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया है, तो कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी. एडमिट कार्ड में आपको अपना परीक्षा केंद्र व समय की जानकारी मिल जाएगी.


राज्य के इन शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र


लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए कमीशन ने राज्य के कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इनमें अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, न्यू टिहरी, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की शामिल हैं.


इन बातों का रखें ध्यान


अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर ले जाएं. इनमें एडमिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड व फोटो हो सकते हैं. आपको परीक्षा केंद्र पर कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे, इसकी जानकारी आपके एडमिट कार्ड में दी गई है. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI