UKPSC Patwari Admit Card 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स की मदद से करें डाउनलोड
UKPSC Patwari Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
UKPSC Patwari Admit Card 2023 Released: जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट ukpsc.net.in से डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान उत्तराखंड में पटवारी के कुल 563 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इससे पहले ये परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की गई थी, मगर पेपर लीक होने के चलते उसे निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद अब परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिसका प्रवेश पत्र आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाएगा. परीक्षा 100 नंबरों की होगी. एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
UKPSC Patwari Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी के सामने लॉगिन क्रेडेंशियल डिटेल्स भरने का ऑप्शन आएगा.
- स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यह भी पढ़ें-
Police Recruitment 2023: पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका 4700 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI