UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कार्यदेशक/ सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इस अभियान के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह यूकेपीएससी की ऑफिशियल साइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.  ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2023 तय की गई है. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.


इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा पास होना जरूरी है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क


इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित, पिछड़ा व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 82.30 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 22.30 रुपये है. उत्तराखंड प्रभावित/ अनाथ अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.


ऐसे करें अप्लाई



  • सबसे पहले उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर उम्मीदवार होमपेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स भरें.

  • अब उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.

  • फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें: FDDI के यूजी और पीजी कोर्स में शुरू हुए रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI