UKPSC ने जारी की सिविल जज परीक्षा की आंसर-की, आपत्तियां उठाने के लिए देना होगा इतना शुल्क
UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2021-22 के लिए आंसर-की और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं.
UKPSC: यूकेपीएससी यानी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2021-22 के लिए आंसर-की और प्रश्न पत्र जारी किया है जिन इच्छुक उम्मीदवारों को आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है, वे निश्चित समय तक इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं.
आपको बता दे की यूकेपीएससी ने 13 मार्च 2022 को सिविल जज भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से सामान्य ज्ञान और कानून के पेपर की सभी श्रृंखलाओं के लिए आंसर-की को डाउनलोड कर पाएंगे.उम्मीदवार 30 मार्च से लेकर के 5 अप्रैल 2022 तक आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठा पाएंगे और वेबसाइट पर दिए गए हैं. आपत्तियां उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करके ही आंसर-की के लिए ऑनलाइन मोड में शिकायत कर सकते है.
इतना करना होगा भुगतान
आपको बता दें कि उम्मीदवारों को अपनी आंसर-की के संबंध में आपत्ति उठाने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा.
जानिए कैसे कर सकते है उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ukpsc.gov.in पर जायें.
- चरण 2: होमपेज पर यूकेपीएससी सिविल जज (जेडी) प्रीलिम्स अंतिम आंसर-की के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 3: यह पर आंसर-की के चार सेट उम्मीदवार को मिले.
- चरण 4: आपत्तियां उठाने के लिए ऑनलाइन आंसर-की आपत्ति लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 5: खुलने वाले नए पेज पर उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगइन करें.
- चरण 6: आगे के लिए उम्मीदवार इसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है.
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक
यहां निकली है महिलाओं के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करना होगा आवेदन, ये है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI