UKPSC Result 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने ARO, ट्रांसलेटर, टाइपिस्ट और असिस्टेंट लाइब्रेरियन पदों के लिए आयोजित की गई मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं. आयोग ने मेन्स परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर स्किल टेस्ट शेड्यूल भी जारी किया है. सभी उम्मीदवार जो ARO, ट्रांसलेटर और अन्य पदों के लिए मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ARO, ट्रांसलेटर और अन्य पदों के लिए UKPSC मेन्स रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.


24/25 जुलाई 2021 को हुई थी मेन्स परीक्षा


बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)) ने 24/25 जुलाई 2021 को ARO, ट्रांसलेटर, टाइपिस्ट, और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की थी. अब आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट अपलोड कर दी है. उम्मीदवार टाइपिंग और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं जो इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया का अगला राउंड है.


21 से 25 अक्टूबर 2021 तक होगा टाइपिंग और कंप्यूटर स्किल टेस्ट


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 21 से 25 अक्टूबर 2021 तक मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग और कंप्यूटर स्किल टेस्ट आयोजित करने का फैसला किया है. टाइपिंग और कंप्यूटर स्किल टेस्ट राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से 06 अक्टूबर 2021 को उसी फॉर्म के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाना होगा और अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करनी होगी. गौरतलब है कि आयोग इन पदों की चयन प्रक्रिया के सभी राउंड पूरे हो जाने के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कट ऑफ अंक और फाइनल मार्क्स की डिटेल जारी करेगा.


ये भी पढ़ें


JNU Answer Key 2021: आज जारी हो सकती है JNUEE 2021आंसर-की, ऑब्जेक्शन उठाने का भी मिलेगा मौका


SSC MTS Tier 1 Exam 2021: आज से MTS  टियर 1 परीक्षा 2021 शुरू, चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI