UKSPC ने जारी किए मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड
UKPSC Mains Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग संयुक्त राज्य (सिविल) अपर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक होगा.
UKPSC Upper Subordinate Service 2021 Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य (सिविल) अपर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड, आवेदन संख्या और डीओबी और नाम, पिता के नाम व जन्म तिथि दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स और नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.
कुल 1205 अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर किया था. यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य लिखित परीक्षा 2021- 28 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान रखें की वह परीक्षा केंद्र पर सही समय से पहुंच जाएं. देरी से पहुंचने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी गैजेट को परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सके. अभ्यर्थियों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार "ऊपरी अधीनस्थ सेवा (मेन्स) 2021 परीक्षा प्रवेश पत्र" पर क्लिक करें
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन, जानें योग्यता, अंतिम तारीख और एज लिमिट समेत जरूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI