UKSSSC Assistant Agriculture Officer Hall Ticket 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {UKSSSC} ने सहायक कृषि अधिकारी {UKSSSC Assistant Agriculture Officer CBT Admit Card} वर्ग 3 के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी सीबीटी का एडमिट कार्ड UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड सहायक कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है कैंडिडेट इस लिंक के माध्यम से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UKSSSC Assistant Agriculture Officer Hall Ticket 2020 का डायरेक्ट लिंक
UKSSSC Assistant Agriculture Officer परीक्षा पैटर्न
यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी सीबीटी परीक्षा 19 दिसंबर 2020 (शनिवार) को सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगा. इस परीक्षा के सभी 100 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगें. हर एक प्रशन एक नंबर का होगा. यह प्रश्न बीएससी कृषि से संबंधित होगा. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगें और गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटे जायेंगे. इस परीक्षा के लिए 2.00 घंटे का समय तय किया गया है. उत्तराखंड सहायक कृषि अधिकारी सीबीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक (SC / ST के लिए 35% अंक) प्राप्त करने होंगे.
यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक कृषि अधिकारी (AAO) ग्रेड 3 के 289 रिक्तियों को भरा जाना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अगस्त 2019 से 19 सितंबर 2019 तक अप्लाई किए गए थे.
UKSSSC AAO एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें?
- कैंडिडेट्स सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट - uk.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए लिंक - 'पदनाम-सहायक कृषि अधिकारी वर्ग -3 के प्रवेश पत्र पर क्लिक करें' को क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन संख्या और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज कर लॉग इन करें.
- लॉग इन करते ही UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी एडमिट कार्ड 2020 दिखाई पड़ जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI