UKSSSC Asst Accountant Exam 2019 Answer Key: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {UKSSSC} ने असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2019 की आंसर की जारी कर दी है. यह आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड है. जो कैंडिडेट्स यूकेएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे वे कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. जिन  कैंडिडेट्स को आयोग द्वारा जारी आंसर की के किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो वे कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. अभ्यर्थी यदि चाहें तो वे अपनी आपत्ति नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी कर सकते हैं.


यूकेएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2019 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए क्लिक करें.


 नोट: अभ्यर्थी Login करने के बाद एक बार में केवल एक Question के लिए आपत्ति दर्ज कर सकता है , किसी अन्य Question पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दोबारा से Login करना होगा.


विदित है कि यूकेएसएसएससी  असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा  केंद्रों पर 29 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट अकाउंटेंट के 93 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2019 में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी. तथा ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2019 थी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक लेखाकार के 93 पद भरे जानें है.


विज्ञापन संख्या 21/2019 में पद कोड 135 के असिस्टेंट लेखाकार के पद पर भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी अपने आवेदन अप्लाई कर सकते थे जिनकी आयु 21 साल से 42 साल के मध्य हो और स्नातक की परीक्षा भी पास किये हों.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI