UKSSSC Stenographer/PA Admit Card 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन 158 पदों के लिए कमीशन ने जुलाई 2020 में आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां उन्हें अपने परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. इन पदों के लिए भर्तियां लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर की जाएंगी.
कब लिए गए थे आवेदन
पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर के इन 158 पदों के लिए पिछले साल जुलाई में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इन पदों के लिए 14 सितंबर 2020 तक आवेदन लिए गए थे. लंबे समय से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे थे. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाएगा.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. एडमिट कार्ड में आपको परीक्षा केंद्र पर कौन से जरूरी दस्तावेज ले जाने हैं, इसकी भी जानकारी दी गई है.
इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, आधार कार्ड व फोटोग्राफ जरूर ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर आपसे यह दस्तावेज मांगे जा सकते हैं. इसके अलावा आप एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें, ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. वहीं परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचें. ज्यादा जानकारी के लिए आप कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI