Union Budget 2024: दस लाख तक लोन से लेकर 30 लाख नौकरियों तक, जानें नई पीढ़ी को बजट से क्या-क्या मिला?
Education Budget 2024: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस में 10 लाख तक के लोन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 30 लाख नौकरियों तक. इस बार के बजट के पिटारे से शिक्षा को क्या-क्या मिला?
India Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट लोकसभा में पेश हो रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इस बीच उन्होंने एजुकेशन सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कई योजनाओं का ऐलान किया जिससे लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा. उन्होंने चार अलग-अलग स्कीम की बात की जिनकी मदद से स्टूडेंट्स, इंप्लॉइज और महिला वर्कर्स, सभी को किसी न किसी तरह का फायदा मिलेगा. इस बार किए गए बड़े ऐलानों में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए दस लाख तक लोन देने की बात हुई और वर्कप्लेस पर महिलाओं की भागीदारी के लिए खास इंतजाम करने की बात भी कही.
दस लाख तक का लोन
वे कैंडिडेट्स जो पहले से किसी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठा रहे हैं, उन्हें डोमेस्टिक इंस्टीट्यूट्स यानी देश के संस्थानों में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक का लोन मिलेगा. ये लोन 3 परसेंट के ब्याज पर दिया जाएगा. इसके तहत स्टूडेंट्स को हर साल कुल राशि का तीन परसमेंट अमाउंट हर साल ई-वाउचर के रूप में डायरेक्टली सौंपा जाएगा.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ेंगे जॉब
सरकार ने ये भी कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियां बढ़ेंगी. करीब 30 लाख नौकरियां इस सेक्टर में दी जाएंगी. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को स्किल्ड बनाने के लिए नये कोर्सेस इंट्रोड्यूज किए जाएंगे और पुराने कोर्सेस को आज की जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई किया जाएगा. ये बदलाव इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स को अपग्रेड करके किया जाएगा.
वर्कप्लेस पर बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी
वित्तमंत्री ने ये भी कहा कि वर्कप्लेस पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. जैसे कंपनियों के साथ मलिकर वर्किंग वुमेन के लिए हॉस्टल खोले जाएंगे, क्रच बनेंगे और ऐसी नौकरियां क्रिएट होंगी जिसमें उनका अधिकतम योगदान हो सके.
सपोर्ट इंप्लॉयर स्कीम
बजट में कहा गया कि जिस भी कंपनी में एडिशनल इंप्लॉई होंगे उनके हित के लिए काम किया जाएगा. ऐसी योजना बनेगी जो कंपनी और इंप्लॉई दोनों को फायदा दे. इसके साथ ही बजट में फर्स्ट टाइमर्स को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देकर सपोर्ट करने की बात भी कही गई. जो कंपनियां ईपीएफ में कॉन्ट्रीब्यूट करती हैं, उन्हें उसी हिसाब से सरकार से मदद मिलेगी.
कम सैलरी वालों को सरकारी मदद
बजट में ये भी कहा गया कि जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये महीने से कम है, उन्हें 3 हजार रुपया महीने की मदद की जाएगी. जिनकी सैलरी कम है उन्हें सकारी मदद मिलेगी. विश्वकर्मा योजना में तेजी लायी जाएगी. EPFO के तहत युवाओं को नौकरी मिलेंगी.
बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप
कैंडिडेट्स को 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस दौरान उन्हें पांच हजार रुपया महीना दिया जाएगा. इंटर्नशिप के खर्चे को कैंडिडेट पर नहीं डाला जाएगा. एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. ये खर्च कंपनी पर भी न आए इसका भी ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक सवाल पर मचा बवाल, क्या फिर जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI