Alternative Academic Calendar 9th to 12th Class: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कक्षा-9 से लेकर कक्षा-12 तक की कक्षाओं के लिए अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर जारी करने की यह सूचना खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने ट्वीट करके दिया है. इस संबंध में उन्होंनें ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीनियर सेकंड्री क्लासेज के लिए अगले 8 सप्ताह तक के लिए अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर को लांच कर दिया गया है.


डॉ. निशंक ने अपने ट्वीट में आगे यह भी लिखा है कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी क्लासेज के लिए 12 सप्ताह का अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर  पहले जारी किया जा चुका है. इसके अलावा सेकंड्री और हायर सेकंड्री के लिए भी यह कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है.




यह अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर (AAC) NCERT के द्वारा तैयार किया गया है जो कि कक्षा-9 से लेकर कक्षा-12 तक की कक्षाओं के लिए लागू होगा. जारी किए गए इस अल्टरनेटिव कैलेंडर में तकनीक और सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल किया गया है. इस टूल्स की मदद से छात्रों को उनके घर पर ही शिक्षा दी जा सकती है. इस टूल्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि इन छात्रों को घर पर पढ़ाई के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े.


जैसा कि आप सबको ज्ञात ही है कि भारत सरकार की तरफ से अनलॉक 4 की घोषणा की जा चुकी है लेकिन इस अनलॉक 4 में भी अभी सरकार की तरफ से स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है. हालांकि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं के लिए 21 सितंबर 2020 से स्कूल खोलने की बात कही जा रही है. लेकिन ऐसे छात्र / छात्राएं जो 21 सितंबर 2020 से स्कूल आना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अपने अभिभावकों से रिटेन परमिशन लेनी पड़ेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI