केंद्रीय शिक्षा मंत्री कीआज राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक, CBSE की 12वीं की परीक्षा को लेकर हो सकता है फाइनल फैसला
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज सुबह 11 बजे राज्य के शिक्षा सचिवों से वर्चुअल बैठक में बातचीत करेंगे. इस मीटिंग के दौरान कोविड-19 की स्थिति, शिक्षा नीति और 12वीं की परीक्षा से संबंधित सवालों पर चर्चा होने की उम्मीद है. गौरतलब शिक्षा मंत्रालय देश में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने पर भी विचार कर रहा है. हालांकि, इसको लेकर अभी अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 17 मई यानी आज राज्य के शिक्षा सचिवों से बातचीत करेंगे. राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक सुबह लगभग 11 बजे वर्चुअल मोड में होगी. इस बैठक का मकसद कोविड-19 की समीक्षा करना और शिक्षा नीति सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा करना है.
शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट कर सूचित किया है कि "मैं 17 मई, 2021 को सुबह 11 बजे राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक में भाग लूंगा." पोखरियाल ने आगे लिखा है कि, "बैठक का उद्देश्य #COVID स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा की समीक्षा करना और NEP के आसपास काम करना है."
कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री से ये भी उम्मीद की जा रही है कि वे राज्यों के शिक्षा विभागों द्वारा कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारी की समीक्षा करेंगें इसके साथ ही वे इस पर भी चर्चा करेंगे कि महामारी के दौरान सामने आ रही तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन शिक्षा कैसे जारी रख सकते हैं.
12वीं की परीक्षा से जुड़े सवालों के जवाब देने की उम्मीद
बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर, मंत्रालय ने सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी हैं. शिक्षा सचिवों के साथ एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल की वर्चुल बैठक में सीबीएसई कक्षा 12वी से संबंधित प्रश्नों व परीक्षा की नई तिथि और मोड ऑफ एग्जाम से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI