केंद्रीय शिक्षा मंत्री की IITs, NITs, IIITs के डायरेक्टर्स के साथ बैठक आज, Covid-19 प्रबंधन, ऑनलाइन लर्निंग सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज IITs, NITs, IIITs आदि संस्थानों के डायरेक्टर्स के साथ बैठक करेंगे. ये मीटिंग वर्चुअल मोड में 11.30 बजे होगी. बैठक के दौरान Covid-19 प्रबंधन, ऑनलाइन लर्निंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' IITs, NITs, IIITs, IISCs और IISERs के डायरेक्टर्स के साथ आज मीटिंग करेंगे. निदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक आज लगभग 11:30 बजे होगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों के साथ कोविड -19 प्रबंधन पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बैठक में ऑनलाइन लर्निंग प्रमोशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर भी दी जानकारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा ट्विटर प्लेटफॉर्म पर भी बैठक के संबंध में सूचना दी गई है. इसमें लिखा है, "भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोविड -19 प्रबंधन, ऑनलाइन लर्निंग पर चर्चा और एनईपी 2020 के कार्यान्वयन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए IITs, NITs, IIITs, IISERs और IISCs के निदेशकों से 20 मई 2021 को सुबह 11:30 बजे मीटिंग करेंगे.”
शिक्षा सचिवों के साथ भी की थी बैठक
बता दें कि इससे पहले सोमवार 17 मई को शिक्षा मंत्री ने भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इस मीटिंग में कोविड संकट के दौरान शिक्षा प्रणाली के प्रबंधन के लिए उनके द्वारा अपनाए गए विभिन्न उपायों और स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन सीखने के लिए उनके द्वारा अपनाई गई रणनीतियों पर चर्चा की गई. अधिकारियों के अनुसार 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा भी चर्चा में आया.
NTA जैसी कई एजेंसियों ने परीक्षाओँ के सफल आयोजन किया
इस दौरान पोखरियाल ने कहा कि महामारी के बावजूद, केंद्र और राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जैसी एजेंसियों ने ऑनलाइन शिक्षा देने के साथ-साथ जेईई और एनईईटी-यूजी जैसी सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ 18 मई को बैठक कर ऑनलाइन शिक्षा कोविड-19 प्रबंधन के एजेंडे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर चर्चा की थी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI