केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी (NIPUN Bharat) लॉन्च करेंगे. निपुण भारत कार्यक्रम को वर्चुअल मोड से लॉन्च किया जाएगा जिसमें एक शॉर्ट वीडियो, राष्ट्रगान और निपुण संबंधित दिशा-निर्देश होंगे.


इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और संघ राज्यों क्षेत्रों के स्कूल शिक्षा विभाग के सीनियर ऑफिसर्स और विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रमुख, विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि 29 जुलाई 2020 को जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीतित 2020 के क्रियान्वन के लिए उठाए गए कदमों की सीरीज के तहत निपुण भारत की शुरूआत किए जाना स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम और सराहनीय पहल है.


ये है निपुण भारत योजना का उद्देश्य


इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधारभूत शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान के लिए एक सर्वसुलभ वातारवण उपलब्ध कराना होगा. इसके जरिए कोशिश होगी कि प्रत्येक बच्चा वर्ष 2026-27 में कक्षा 3 के अंत तक रीडिंग, राइटिंग और संख्यात्मक कंटेंट सीखने के लिए जरूरी प्रतिस्पर्धा हासिल कर सके.


5 स्तरीय व्यवस्था में लागू की जाएगी निपुण भारत योजना


 निपुण भारत योजना को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पांच स्तरीय व्यवस्था में लागू किया जाएगा. पांच स्तर इस प्रकार से हैं- राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ब्लॉक और स्कूल लेवल.सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस कार्यक्रम को समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पढ़ाई में बेहद होशियार होने के बाद भी अंकुश भाटी यूपीएससी में हुए फेल, फिर ऐसे मिली सफलत


Bihar ANM Recruitment 2021: एएनएम के 8000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI