अमेठी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले में कुल 01 हजार 943 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें से फर्स्ट राउंड में 151 आंगनबाड़ी केन्द्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया गया है. विकसित किए गए इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की गयी है.
आंगनबाड़ी केन्द्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित करने का यह कार्य एक स्वयं सेवी संस्था ‘बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के जरिए किया गया है.
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप उत्कर्ष किए गए इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को ‘सखी’ ऐप के माध्यम से सभी अवावश्यक दिशा-निर्देश देगा. इसी ‘सखी’ ऐप के जरिए आंगनबाड़ी में रहने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी कराया जाएगा. अमेठी जिलाधिकारी के मुताबिक इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था ऑपरेशन काया कल्प के तहत सम्बंधित ग्राम पंचायतों में उपलब्ध 14वें वित्त आयोग की धनराशि से की गयी है.
जिले के इन-इन ब्लाकों में बनाए गए हैं उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्र- जिलाधिकारी अरुण कुमार के मुताबिक जिले में ब्लॉक वाइज उत्कर्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या इस प्रकार है-
जगदीशपुर और तिलोई ब्लॉक में 30-30, बहादुर पुर ब्लॉक में 12, भेदुआ और सिंहपुर ब्लॉक में 11-11, अमेठी, बाजार शुक्ल, गौरीगंज, मुसाफिर खाना और शाहगढ़ के हर ब्लॉक में 10-10 तथा भादर ब्लॉक में 06 आंगनबाड़ी केन्द्रों को फर्स्ट राउंड में उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI